अनुशासनहीनता पर आमादा रोडवेज की अनुबंधित बस
55 चालानों के बावजूद सड़क पर उतरी, ड्राइवर का लाइसेंस निलंबित कन्नौज। रोडवेज की एक अनुबंधित बस, जिसके पहले से ही 55 चालान दर्ज हैं। (जिनमें से 49 चालान लंबित हैं), नियमों को ठेंगा दिखाते हुए अभी भी सड़कों पर दौड़ रही थी। यातायात पुलिस की सतर्कता से मामला सामने आया और ड्राइवर की अनुशासनहीनता…