कोडीन युक्त दवाओं पर सख्ती, कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी
• औषधि विभाग टीम की छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप
कन्नौज। दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और कोडीन युक्त व नारकोटिक्स श्रेणी की दवाओं की अवैध बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से औषधि विभाग की टीम ने चिड़ियागंज सहित विभिन्न क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान कई मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। कार्रवाई के तहत चिड़ियागंज स्थित कृष्णा मेडिकल स्टोर पर जांच की गई, जहां दो दवाओं के नमूने सील कर लिए गए। मौके पर उपलब्ध कोडीन युक्त औषधियों के क्रय-विक्रय से संबंधित बिल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों पर स्टोर के प्रोपराइटर को सख्त चेतावनी दी गई, साथ ही अग्रिम आदेशों तक कोडीन युक्त दवाओं के क्रय- विक्रय पर रोक लगा दी गई। अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों को भी कमियों के सापेक्ष चेतावनी दी गई। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि कोडीन युक्त एवं नारकोटिक्स संबंधी दवाएं बिना चिकित्सक के वैध प्रिस्क्रिप्शन के न बेची जाएं तथा इनके क्रय और विक्रय का समुचित रिकॉर्ड अनिवार्य रूप से मेंटेन किया जाए। औषधि विभाग ने चेताया कि निर्देशों का पालन न करने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।


