यातायात जागरूकता शिविर मे विद्यार्थियों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खान द्वारा अशोक कुमार इंटर कॉलेज में प्रबंधक अशोक कुमार एवं प्रधानाचार्य यूनुस खान के सहयोग से यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात प्रभारी द्वारा छात्र एवं छात्राओं को यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। प्रभारी द्वारा बताया गया सड़क दुर्घटनाएं क्यों होती हैं और उनके बचने के उपाय क्या है। छात्र एवं छात्राओं को सड़क चिन्हों /संकेतों के बारे में प्रभारी द्वारा विस्तार से बताया गया। आदेशात्मक सड़क चिन्हों का उल्लंघन करने पर क्या होता है और चेतावनी और सूचनात्मक चिन्हों से क्या जानकारी मिलती है। बहुत ही सरल अंदाज में समझाया गया। डोरिंग एक्सीडेंट्स के बारे में समझाते हुए प्रभारी द्वारा बताया गया कि दूर हाथ विधि का प्रयोग करने से डोरिंग एक्सीडेंट से बचा जा सकता है। नेशनल हाईवे एवं एक्सप्रेस वे में हेडवे डिस्टेंस से संबंधित साइनेज लगाने का मकसद क्या है लेन ड्राइविंग क्या है। रोड हिप्नोसिस क्यों होता है इससे बचने के उपाय क्या है। विस्तार से समझाया गया। अशोक कुमार इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री अशोक कुमार एवं प्रधानाचार्य यूनुस खान द्वारा कॉलेज में छात्र एवं छात्राओं को यातायात पुलिस द्वारा शिविर लगाकर यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु पुलिस अधीक्षक कन्नौज का आभार व्यक्त किया। वहीं सराय मीरा रोडवेज बस स्टैंड के बाहर एक रोडवेज बस का चालक रोड पर ही बस को खड़ा करके सवारियां भर रहा था। जिससे पीछे जाम लगता चला जा रहा था। जिसको देखते हुए प्रभारी द्वारा रोडवेज बस के चालक का चालान किया गया और जागरूक भी किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *