शिक्षा के साथ-साथ खेल भी आवश्यक इरशत खान
कन्नौज। ग्राम डुंडवा बुजुर्ग मे एंपावर इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष इशरत खान ने राज्यसभा पूर्व ज्वाइन डायरेक्टर खालिद खान की मौजूदगी में किया। वहीं जिला अध्यक्ष ने कहा कि कन्नौज जिले में एक शिक्षण संस्थान खोलने के लिए खालिद खान के कन्नौज की जनता बहुत आभारी है। कहा कि बगैर खेलकूद के शरीर स्वस्थ नहीं रह सकता। इसीलिए अपने गांव जिले और देश का नाम रोशन करने के लिए क्रिकेट जैसे खेलों में बढ़-चढ़के हिस्सा ले। मजलिस जिला प्रवक्ता वसीम खान ओवैसी ने कहा कि साथ में ही शिक्षा की और भी ध्यान दे। वही कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए कि छोटे गांव में बहुत सारी प्रतिभाएं मौजूद हैं। उनको निखारने के लिए जिला लेवल पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करके प्रतिभाशाली बच्चों को आगे आने का मौका दें। इस मौके पर मौजूद रहे टूर्नामेंट संयोजक शाहरुख काशिफ , फरमान , सलाम रजा , जुनैद, मोना, एडवोकेट बॉबी भाई, शेरे वकार इत्यादि लोग मौजूद रहे।
