जन कल्याण कारी दिवस के रूप मे मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री का जन्म दिन

कन्नौज। बुधवार को उत्तर प्रदेश की मुख्य मंत्री रह चुकी बहिन कुमारी मायावती का 69 वां जन्म दिन बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मे जन कल्याण कारी दिवस के रूप मे धूम धाम से मनाया गया। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद एवं उत्तर प्रदेश की मुख्य मंत्री रह चुकी बहिन कुमारी मायावती का 69 वां जन्म दिन कार्यालय स्तर पर जन कल्याण कारी दिवस के रूप मे मनाया गया। आयोजन स्थल एन एल पैलेस मानपुर रोड गोल कुआँ पर मुख्य अतिथि जितेंद्र बौद्ध मंडल प्रभारी मंडल कानपुर, विशिष्ट अतिथि अमर सिंह फौजी की उपस्थिति मे जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी सुशील गौतम एडवोकेट की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया।आयोजन का संचालन करते हुए पार्टी के बैनर को फूलों की लड़ियों और गुब्बारों से सजाया गया। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा बहिन कुमारी मायावती के जन्म दिन केक को 69की मोमवत्ती जला कर कार्यकर्ताओं की मौजूदगी मे हैप्पी बर्थ डे टू बहिन मायावती का गीत गाते ही जन्म दिवस की शुभ कामनाएँ दी गयी। इस दौरान आगामी चुनावों को ध्यान मे रखते हुए पार्टी के सभी पदाधिकारियों से पार्टी हित मे किये जाने बाले जन कल्याण कारी कार्यों मे लग जाने का सुशील गौतम द्वारा आह्वान किया गया। आयोजन के दौरान नरेंद्र कुशवाहा पूर्व मंडल प्रभारी कानपुर, संजीव दोहरे जिला प्रभारी कन्नौज, अवनेस जाटव जिला प्रभारी कन्नौज, हरिनाथ कुशवाहा जिला प्रभारी कन्नौज, शिव शंकर दोहरे,जितेंद्र सत्यार्थी,विधान सभा अध्यक्ष छिबरामऊ, गुरु प्रसाद शाक्य जिला महा सचिव, सुघर लाल पाल पूर्व जिला प्रभारी सहित सैकडों कार्य कर्ता मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *