22 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान।
22 दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओ ने किया मतदान
वोट डलवाने के लिए घर घर पहुंची पोलिंग पार्टी
सौरिख कन्नौज
दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के घर पर वोटडलवाने के लिए घर घर पोलिंग पार्टी ने पहुंच कर वोट डलवाये।
लोकसभा चुनाव चलते निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग व 85 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्ग मतदाताओं के घर पर वोट डालने की व्यवस्था की गई थी इसी क्रम सौरिख नगर व ग्रामीण क्षेत्र में 25 मतदाताओं के वोट डाले जाने थे।जिसमें नगर के संजय नगर व अम्बेडकर नगर के दो दो मतदाता वही ग्रामीण क्षेत्रों से राजपुर,अलीपुर, सलेमपुर,हुसेपुर,देवीपुर,बीबी पुर,रघुनाथ पुर,सहित कई ग्रामों से 25मतदाताओ के वोट डाले जाने थे । 22 मतदाताओ ने मतदान किया वही राजापुर ग्राम का एक मतदाता प्राइवेट नौकरी करता वही ग्राम गुवरिया व रघुनाथ पुर का एक एक मतदाता मृत होने कारण 22 वोट डाले गए पोलिंग पार्टिमे पीठासीन अधिकारी इमरान ,किशन,यादव,सम सुल इस्लाम,प्रमोद कुमार सहित राजश्व टीम में राजश्व निरीक्षक वीरभान सिंह,लेखपाल अवध नारायण पांडेय माधवेन्द्र पाल सहित पुलिस बल में मौजूद ।