कोटेदार से 6 लाख रुपए की लूट का पुलिस ने किया खुलासा
• कब्जे से एक लाख पांच सौ रूपये की नगदी व चोरी के पैसों से खरीदी गई बाइक बरामद की
• घटना में शामिल अन्तर्राज्यीय गिरोह का सरगना सहित दो गिरफ्तार, दो फरार आरोपी की तलाश जारी
कन्नौज। बीते दिनों बैंक में रैकी कर घर जा रहे कोटेदार से 6 लाख रुपए अज्ञात चोरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने घटना में शामिल अन्तर्राज्यीय गिरोह का सरगना सहित दो को गिरफ्तार किया। कब्जे से एक लाख पांच सौ रूपये एवं चोरी के पैसों से खरीदी गयी बाइक बरामद की। बीते 10 मार्च को शहर के वोर्डिंग ग्राउन्ड के सामने पेट्रोल पम्प से वादी राशन कोटेदार रामआसरे पुत्र गयाराम राजपूत नि0 ग्राम अकौडनपुरवा थाना कन्नौज की मोटर साईकिल से 6 लाख रूपये व अन्य कागजात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। निरीक्षक त्रदीप सिंह प्रभारी सर्विलान्स सेल एवं उपनिरीक्षक कमल भाटी प्रभारी एसओजी की संयुक्त टीम ने कैलाश कोल्ड स्टोर के पास जीटी रोड मकरन्दनगर मुखविर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग में विनोद कुमार दोहरे उर्फ पउआ पुत्र राजेन्द्र नि0 जमुआ भट्टा कस्बा व थाना दिबियापुर औरैया, शाहरूख खान पुत्र कल्लू खान नि0 मो0 इन्द्रानगर कस्बा व थाना दिबियापुर औरैया को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से घटना में चोरी किये गये एक लाख पांच सौ रूपये एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 04 अदद मोबाइल एवं चोरी से पैसे से खरीदी गयी टीबीएस राईडर मोटर साईकिल बरामद की। अभियुक्तों के विरूद्व थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि कोटेदार से हुई लूट की घटना का सीसीटीवी व साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से एक लाख पांच सौ रुपए की नगदी और उन्ही रुपयों से खरीदी गई बाइक को बरामद किया। घटना में शामिल गैंग का एक सरगना और उसका साथी गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल दो अन्य की तलाश जारी है। जल्द ही फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। बताया कि गिरफ्तार विनोद कुमार शातिर किस्म का अपराधी है। जिस पर एक दर्जन के करीब मुकदमें पंजीकृत है।
