जेंवा टोल पर कर्मियों ने चलाया अभियान, कई फर्जी कार्ड किए जब्त
• अब तक के अभियान में लगभग 35 फर्जी कार्ड किए जा चुके जब्त
जलालाबाद, कन्नौज। नेशनल हाईवे- 34 पर टोल कर्मियों ने अभियान चलाकर किसान यूनियन संगठन सहित पुलिस कर्मियों के कई फर्जी कार्ड जब्त किए। क्षेत्र के जेंवा टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने फर्जी कार्ड दिखाकर वाहन को टोल पास करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। और कई फर्जी कार्ड जब्त किए। टोल प्रबंधक राजकमल कश्यप ने बताया कि एनएचएआई की गाइड लाइन के अनुसार टोल कर्मियों के द्वारा अभियान चलाकर किसान यूनियन संगठन सहित पुलिस कर्मियों के कई फर्जी कार्ड जब्त किए गए है। बताया कि अभी तक के अभियान में लगभग 35 फर्जी कार्ड जब्त किए जा चुके हैं। कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा और फर्जी कार्ड जब्त किए जाएंगे।
