जेल में वर्षों से खराब विद्युत व्यवस्था, जल्द होगा सुधार
- अधिशाषी अभियंता, एसडीओ, जेई ने जेल में विद्युत व्यवस्थाओं को परखा
- 24 घंटे बिजली के लिए स्वतंत्र फीडर बनाने के लिए लाइन का किया सर्वे
जलालाबाद, कन्नौज। जेल में वर्षों से खराब पड़ी विद्युत व्यवस्था आने वाले दिनों में सुधार जाएगी। विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने अधिशाषी अभियंता आर के भारती को अवगत कराया। अधिशाषी अभियंता अपने साथ विद्युत विभाग उप खंड अधिकारी ब्रजेश कुमार सरोज, जूनियर इंजीनियर, जितेंद्र कुमार लाइनमैन के साथ अनौगी स्थित जिला जेल पहुँचे। उन्होंने सभी विद्युत उपकरणों का निरीक्षण किया। पूर्व में कई शॉर्ट शर्किट से अधिकांश उपकरण जले हुए खराब पड़े है। अधिशाषी अभियंता आर के भारती द्वारा मौके पर ही विद्युत विभाग से ठीक होने वाले उपकरणों को तत्काल ठीक कराने और आवश्यकता अनुसार बदलवाने के लिए ब्रजेश कुमार सरोज उपखंड अधिकारी विद्युत और जूनियर इंजीनियर जितेंद्र कुमार को निर्देश दिए। तथा जेल विभाग की ओर से सही होने अथवा बदलवाने उपकरणों का तत्काल एस्टीमेट उपलब्ध कराने के लिए आदेशित किया। जेल में 24 घंटे बिजली मिले। इसके लिए बिजली आपूर्ति हेतु स्वतंत्र फीडर बनाए जाने हेतु लाइन का सर्वे किया गया। विद्युत विभाग की टीम ने आश्वासन दिया कि दो दिन में स्टीमेट बना कर उपलब्ध करा दिया जाएगा। स्टीमेट का कारागार विभाग के संबंधित अधिकारी द्वारा परीक्षण करा आवश्यक धन उपलब्ध करने की कारवाही की जाएगी। जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बताया कि विद्युत का प्रकरण कारागार की सुरक्षा, भोजन व्यवस्था तथा बंदियों की अन्य सुविधाओं से जुड़ा है। आवश्यक धन राशि विशेष प्रयास कर अतिशीघ्र विद्युत विभाग को उपलब्ध करा दी जाएगी।
