बेला में एक सप्ताह से बुजुर्ग लापता बेटे ने गुमशुदगी कराई दर्ज
औरैया। घर से बगैर बताए एक सप्ताह पहले बुजुर्ग कहीं चले गए। घर वालों ने काफी खोजबीन की पर पता ना चल सका। बेटे ने थाने पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज कराई। एक सप्ताह से गायब होने पर घर वालों ने चिंता जाहिर की। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। बेला थाना व कस्बा बेला के कानपुर रोड निवासी आशीष कुमार पुत्र राकेश कुमार द्विवेदी ने बुधवार को थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसके पिता राकेश कुमार द्विवेदी (65) 22 जनवरी को समय करीब 8 बजे बिना किसी को कुछ बताए घर से कहीं चले गए हैं जो कि पीला कुर्ता काली सदरी सफेद पजामा पहने हुए हैं। काफी खोजबीन करने के बाद उनका कोई पता न लगने पर थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की है। थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया है की गुमशुदगी दर्ज कर बुजुर्ग की खोजबीन शुरू कर दी गई है।


