22 लाख कीमत के 111 खोए मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपे

• सर्विलांस टीम ने बरामद किए मोबाइल फोन, एसपी ने उनके मालिकों को सौंपे, सभी ने पुलिस का जताया आभार

कन्नौज। जिले में खोए हुए 111 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए गए। बरामद किए गए मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 22 लाख रुपये बताई जा रही है। गुरुवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने सभी बरामद मोबाइल संबंधित धारकों को सुपुर्द किए। अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने कन्नौज पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार जताया। कई मोबाइल धारकों ने बताया कि उन्हें विश्वास नहीं था कि उनका खोया हुआ फोन कभी वापस मिल पाएगा, लेकिन पुलिस की मेहनत से यह संभव हो सका। एसपी ने बताया कि भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल के माध्यम से खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी की गई है। उन्होंने आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि मोबाइल खोने या चोरी होने की स्थिति में सबसे पहले UP COP APP या संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराएं। इसके बाद शिकायत पत्र, पहचान पत्र और मोबाइल बिल के साथ CEIR पोर्टल (www.ceir.gov.in) पर मोबाइल को ब्लॉक कराने के लिए आवेदन करें। उन्होंने कहा कि समय पर शिकायत दर्ज कराने से मोबाइल मिलने की संभावना बढ़ जाती है। निरीक्षक प्रदीप सिंह, प्रभारी सर्विलांस, हेड कांस्टेबल अजय सिंह
कांस्टेबल शिवराज यादव, शुभम कुमार सहित पुलिस टीम खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किए है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *