दौड़ में स्वीटी, डिस्कस थ्रो में रिशु राठौर ने बाजी मारी
• पॉलिटेक्निक में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
जलालाबाद, कन्नौज। वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने अपना- अपना हुनर दिखाया। मंगलवार को क्षेत्र के अनौगी स्थित महामाया पॉलिटेक्निक आफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में झांसी से पधारे संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा संदीप कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने ने कहा कि खेल जीवन की शारीरिक फिटनेस चुस्त- दुरुस्त, मानसिक अनुशासनात्मक एवं सकारात्मक विकास के लिए आवश्यक है। प्रतियोगिता में संस्था के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी कड़ी मेहनत से खेलों की प्रति अपनी लगन का परिचय दिया। बालिकाओं की दौड़ प्रतियोगिता में फाइनल के 100 मीटर दौड़ में स्वीटी पाल ने प्रथम स्थान, सौम्या पाल ने द्वितीय और शिवा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में रिशु राठौर प्रथम, शरद ने द्वितीय और अभिषेक सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन शेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान संस्था के प्रधानाचार्य एस के वर्मा, उमेश चंद्र प्रभारी प्रधानाचार्य, अंकित द्विवेदी, गौरव सिंह, मारिया, अभिषेक वर्मा, श्याम सिंह, संजय कुमार, शिवांगी, मनीष पाल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ आर.एस. कमल ने किया।