अभियान चलाकर नियम तोड़ने वालों पर की कार्रवाई
टीएसआई अरशद अली ने गुरसहायगंज में चेकिंग अभियान चला कि चालान की कार्रवाई

गुरसहायगंज, कन्नौज। कस्बे के प्रमुख चौराहों, पीडब्ल्यूडी तिराहा, चौकी चौराहा और तिर्वा रोड पर यातायात नियमों को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान की अगुवाई टीएसआई अरशद अली ने की। अभियान के दौरान आमजन को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई और उनसे स्वयं नियमों का पालन करने व दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की गई। बरसात के मौसम को देखते हुए रोडवेज बसों के वाइपर और इमरजेंसी विंडो की भी विशेष चेकिंग की गई। वाइपर खराब मिलने या इमरजेंसी विंडो रस्सी से बंधी पाए जाने पर बस चालकों को निर्देश दिया गया कि वे तुरंत वर्कशॉप जाकर इन कमियों को ठीक कराएं।सड़क सुरक्षा को लेकर बिना हेलमेट बाइक चला रहे चालकों को चेतावनी दी गई और “पहले हेलमेट, फिर चाबी” के स्लोगन वाले पंपलेट मोटर साइकिलों पर चिपकाए गए। इसके साथ ही टेंपो और ई- रिक्शा चालकों को सख्त हिदायत दी गई कि यदि कोई भी चालक महिला सवारी को अनुचित तरीके से छूकर या पकड़कर वाहन में बैठाता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हाइवे पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों के भी चालान किए गए। अभियान में आरक्षी चांदबाबू, होमगार्ड राजेश, पीआरडी जवान सत्यनाम सिंह, विकास आदि भी शामिल रहे।