भुरजानी गांव में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

• पुलिस ने कब्जे से ज़ेवरात समेत पैंतीस हजार की नगदी बरामद
• घटना में शामिल फरार चार अभियुक्तों की तलाश जारी, एसपी बोले जल्द होगी गिरफ्तारी

कन्नौज। बीते दिनों गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव भुरजानी में पांच घरों में हुई जेवरात समेत लाखों की नगदी की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपित को पकड़कर जेल भेज दिया। पुलिस कार्यालय पर एसपी विनोद कुमार ने घटना का खुलासा किया। थाना गुरसहायगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम जिसमें प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे, निरीक्षक त्रदीप सिंह (सर्विलांस), उपनिरीक्षक कमल भाटी (एसओजी) सहित पुलिस टीम ने जलालाबाद अंडरपास के पास से सोनू (20) पुत्र कामता निवासी ग्वारी नुनियनपुर्वा थाना थानगांव- सीतापुर, सतेन्द्र (28) पुत्र विशम्भर निवासी ग्राम नया बंगला थाना बिलग्राम- हरदोई, सुनील उर्फ पेन्दी (19) पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी चमारनपुर्वा मजरा ग्वारी थाना थानगांव- सीतापुर को गिरफ्तार किया।  इनके कब्जे से चोरी के पीली व सफेद धातु के करीब तीन लाख के आभूषण, ₹35,000 नगद, दो अवैध तमंचा व दो कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार सोनू के खिलाफ बाराबंकी, कन्नौज समेत कई जनपदों में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं। सतेन्द्र पर भी हरदोई व कन्नौज में आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
*फरार अभियुक्तों की जल्द होगी गिफ्तारी*
कन्नौज। एसपी विनोद कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया है। उनके कब्जे से जेवरात समेत नगदी बरामद की गई है। तीन अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बताया कि घटना में शामिल शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द को जाएगी।

*गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर खुलासा*
कन्नौज। अभियुक्तों ने बताया कि सात जुलाई 2025 की रात ग्राम भुरजानी (थाना गुरसहायगंज) में उन्होंने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर दो घरों में चोरी की थी। इस घटना में लाखों रुपये की नकदी और जेवर चोरी किए गए थे। अभियुक्तों ने बताया कि वे चोरी करने के लिए होंडा सिटी कार (UP14 BD 4000) से आए थे। गाड़ी वर्तमान में कोतवाली सीतापुर में एक अन्य मुकदमे में जब्त है।

*गैंग का नेटवर्क और तरीका*
कन्नौज। अभियुक्तगण छोटी कार व बाइक से विभिन्न जनपदों में जाकर पहले सम्पन्न घरों की रेकी करते हैं और फिर सुनसान समय में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। यह गिरोह कुल सात सदस्यों का है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *