पिकअप से भैंस चुराने आए चोर को ग्रामीणों ने दबोचा
आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर की जमकर धुनाई की
घटनास्थल पर सीओ सदर ने पहुँचकर दिया कार्रवाई का भरोसा
जलालाबाद, कन्नौज। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद के मठिया मोहल्ला निवासी महेंद्र पुत्र रामऔतार ने बताया कि दरबाजे से अज्ञात चोरों ने भैंस खोल ली। घटपट की आवाज होने पर ग्रामीणों की नींद खुल गई और एक चोर को मौके पर ही पकड़ लिया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चोर की जमकर पिटाई की। चोर के अन्य साथी पिकअप वाहन से भाग निकले। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस व जसोदा चौकी पुलिस ने जांच शुरू की। ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर को पुलिस को सौंपने से इंकार कर दिया। उनकी मांग थी। चोरी की गयी भैंस पुलिस उनको बरामद कराए। तब चोर को छोड़ेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में इससे पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, दो महीने पहले चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। लेकिन पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है। इससे चोरों के हौसले बुलंद हैं और क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। मोहल्ले के लोगों में इसको लेकर भारी आक्रोश और डर का माहौल है। पुलिस अब पकड़े गए चोर के बयान के आधार पर मामले की तह तक जाने की बात कह रही है। लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि चोरी की वारदातों पर तुरंत रोक लगे और पुलिस की भूमिका की निष्पक्ष जांच हो।
*पकड़े गए चोर ने पुलिस पर लगाए आरोप*
जलालाबाद। पकड़े गए चोर शाहरुख ने पूछताछ में मौके से भागे अपने साथियों के नाम भी बताए है। यह सनसनीखेज दावा भी किया है कि वह जानवर चोरी के एवज में पुलिस को महीना देता है।

*सीओ सदर ने घटनास्थल पर पहुँच कर जांच की*
जलालाबाद। क्षेत्राधिकार सदर अभिषेक प्रताप सिंह अजेय ने घटनास्थल पर पहुँच कर जांच की और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द चोरी की घटना का खुलासा कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तब ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।