शिव- पार्वती का विशेष श्रृंगार एवं आरती में उमड़ी भीड़
• श्रावण मास के अंतिम सोमवार को चित्रगुप्त मंदिर में हुआ आयोजन
फतेहगढ़, फर्रुखाबाद। श्रावण मास के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर श्री चित्रगुप्त मंदिर, कायस्थ सभा फतेहगढ़ के प्रांगण में श्री शिव-पार्वती का विशेष श्रृंगार एवं भव्य आरती का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया और श्रृंगार आरती में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। शिव-पार्वती का अलौकिक श्रृंगार श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें उन्हें पुष्पों, वस्त्रों और आभूषणों से सजाया गया। कार्यक्रम के दौरान भजन- कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा। आयोजन समिति द्वारा भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई थी।
