बाढ़ प्रभावितों को हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाए: रजनी तिवारी
• आलाधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कासिमपुर कटरी का मंत्री ने किया दौरा
कन्नौज। प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं जनपद की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कासिमपुर कटरी का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत भवन पहुंचकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने कई स्थानों पर जल निकासी की गंभीर समस्या को उठाया, जिस पर मंत्री ने तत्काल समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और हर स्तर पर उनकी सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ज़रूरतमंदों को हर आवश्यक सहायता तुरंत मुहैया कराई जाए। उन्होंने चिकित्सा टीमों को पूरी सतर्कता से कार्य करने, जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए समुचित उपाय सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि पशुओं के लिए चारा, चिकित्सा एवं ठहरने की बेहतर व्यवस्था की जाए। मंत्री ने निर्देश दिए कि राहत शिविरों में स्वच्छता, पेयजल, भोजन और बिजली की मूलभूत सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध हों। राहत शिविरों में रहने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कहा कि बाढ़ के कारण कोई भी छात्र- छात्रा शिक्षा से वंचित न रहे। ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हें स्कूलों में दाखिला दिलाया जाए।
निरीक्षण के दौरान डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, एसपी विनोद कुमार, एडीएम आशीष कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी रहे।
