रामलीला की बैठक में सर्वसम्मत से रामलीला मेला अध्यक्ष बने शिवम भदौरिया
रामलीला की बैठक में अध्यक्ष बने शिवम भदौरिया
हसेरन। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रामलीला की बैठक की गई। बैठक में समस्त लोग मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने प्रस्ताव रखें। सभी की सर्वसम्मत से रामलीला अध्यक्ष शिवम भदौरिया को चुना गया। कस्बा के प्राथमिक विद्यालय के पास रामलीला की बैठक की गई। बैठक में पूर्व अध्यक्ष महावीर गुप्ता ने अध्यक्ष पद का इस्तीफा देकर सभी की सर्वसम्मत से शिवम भदोरिया को रामलीला का अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में उपस्थित कस्बा के प्रधान प्रतिनिधि रामचंद्र शाक्य , रामलीला संरक्षक किशोर दुबे , बादाम सिंह , अन्नू , बल्लू मिश्रा , अभय ठाकुर , दीपक चौहान , मुन्नालाल रावत , राजेंद्र भदौरिया सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।