खेलकूद तथा सांस्कृतिक आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक -रविशंकर सिंह
पिंडरा वाराणसी।आज पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय ओदार के वार्षिकोत्सव के अवसर पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिंडरा ब्लॉक प्रमुख संरक्षक श्री रविशंकर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री धर्मेंद्र विश्वकर्मा रहे। खंड शिक्षा अधिकारी पिंडरा श्री विनोद कुमार मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगितायों में हिस्सा लिया।आज कार्यक्रम के दूसरे दिन बच्चों की विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि ने मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।ब्लॉक प्रमुख ने सांस्कृतिक आयोजनों में ग्रामीण प्रतिभाओं को और अधिक अवसर देने पर बल दिया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शमशेर बहादुर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षक संकुल संतोष मौर्य तथा धन्यवाद ज्ञापन एआरपी रामसेवक यादव ने दिया। एआरपी संजय वर्मा तथा कमलेश पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमलकांत पांडेय,राममनोहर लोहिया,गोपालजी,शिवदत्त त्रिपाठी,बिन्दुलता,ममता यादव,रेखा पाल,संगीता, प्रेमलता,आशुतोष कुमार आदि शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
