भोजपुरी इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा फ़िल्म अभिनेत्री रूपा मिश्रा भोजपुरी व हिंदी फिल्मों में अपनी जबरदस्त अभिनय से सबके दिलों में बनाया अपना घर

संत कबीर नगर | खलीलाबाद में चल रही भोजपुरी फ़िल्म “पांच बेटियां” की मुख्य अभिनेत्री से कुछ बातें।भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम एक ऐसा चेहरा है।जो मुख्य रूप से भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय रहने वाली फिल्मों की लोकप्रिय और मशहूर अभिनेत्री रूपा मिश्रा जी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं।इन्होंने आज मुख्य अभिनेत्री में बहुत सारी भोजपुरी व हिंदी फिल्मों में अपनी जबरदस्त अभिनय का जादू चला कर सबका मन मोह अपना दीवाना बना लिया हैं।रूपा जी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बेबाक अंदाज और अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी-जाती हैं।भोजपुरी फ़िल्म अभिनेत्री रूपा मिश्रा जी की खूबसूरती के आगे बॉलीबुड की बहुत सी हीरोइने भी फीकी पड़ जाती हैं।रूपा जी अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ साथ बेबाक अंदाज और स्टाइल के लिए भी बखूबी जानी जाती हैं।रूपा जी ने अपनी जानदार एक्टिंग और दिलकश अदाओं के दम पर फ़िल्म इंडस्ट्री में एक अहम मुकाम हासिल कर लिया है।वहीं रूपा जी अपने ग्लैमरस अंदाज और स्टाइल से हजारों – लाखों लोगों को इंस्पायर भी करती हैं।सिंपल आउटफिट को भी स्टाइलिश अंदाज में कैरी करने में उनका कोई जवाब नही है।रूपा जी आज भोजपुरी फिल्मों में बड़े बड़े स्टारों के साथ मुख्य अभिनेत्री के रूप में बहुत सारी फिल्में कर फिल्मों के माध्यम से प्रसिद्धि अर्जित कर चुकी हैं।रूपा मिश्रा जी ने बताया की उनकी मुख्य अभिनेत्री के रूप में आने वाली कुछ फिल्मों के नाम “भईया जइसन केहू न”, “मझधार”, ” भइया शादी कब करोगे”, “दिल का रिश्ता”, “हम हई दूल्हा तोहार”, “जइसन माई वइसन बिटवा”, “ग्रेट भइया जी”, “ये हैं स्वर्ग हमारा”, “एस० पी० देवी”, “आर्मी”, “तेजस्वनी यादव”, “पायल तोहरे नाम के”, “धागा प्रीत का”, “छोटे मालिक”, “बियाह कटवा”, “वजह तुम हो”, “पांच बेटियां”, ये सारी आने वाली फ़िल्मे हैं और रूपा जी मुख्य अभिनेत्री के रूप में अभी तीन हिंदी फिल्मों की शूटिंग जल्द करने जा रही हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *