जिलाधिकारी ने मतदान प्रतिज्ञा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रैली में शिक्षिकाओं द्वारा स्लोगन/ पोस्टर के माध्यम शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु किया प्रेरित
कन्नौज। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने 42- कन्नौज लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के उद्देश्य से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदान प्रतिज्ञा रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 13 मई 2024 को जनपद में चुनाव संपन्न होगे। मतदान दिवस के दिन सभी लोग अपने मत का प्रयोग कर अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। कहा कि मतदाता जागरूकता प्रशिक्षु आईएएस स्मृति मिश्रा के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग की यह एक अच्छी पहल है। रैली के माध्यम से मतदाताओं में एक अच्छा संदेश जाएगा। मतदाता अपने मत का प्रयोग अवश्य करेंगे और दूसरे मतदाताओं को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस स्मृति मिश्रा अध्यापिकाओ के साथ रैली में प्रतिभाग किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रैली से पूर्व मतदान की शपथ दिलाई। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किए गए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर भी प्रतिभागियों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मतदाताओं को मतदान करने हेतु एक अच्छा संदेश दिया। मतदान प्रतिज्ञा रैली में महिला शिक्षिकाओं द्वारा स्लोगन/ पोस्टर के माध्यम शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित किया। भोलू नामक कट आउट एक बार फिर आकर्षण का केंद्र बनकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील करता रहा। मतदान प्रतिज्ञा रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर गोल कुआं, केके बोर्डिंग मैदान से लाखन तिराहा, मकरन्द नगर से होते हुए पीएसएम कालेज में समाप्त हुई। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, उप जिला अधिकारी न्यायिक सदर नवनीता राय, बीएसए उपासना रानी वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार, एस आर जी संजीव कटियार शिक्षक आशीष कुमार मिश्र, अतुल दीक्षित, गुंजन भदौरिया, उमा कटियार, रेनू कमल सहित आदि रहे।
