Kannaj : केशव प्रसाद मौर्य का हसेरन दौरा , जनसभा में उमड़ा जन सैलाब , भाजपा की जीत मोदी की जीत
सुब्रत पाठक की जीत नरेंद्र मोदी की जीत केशव प्रसाद मौर्य
सुमित मिश्रा
हसेरन। कस्बा के रामलीला मैदान मे भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पहुंच कर भाजपा समर्पित प्रत्याशी को जिताने का अपील की। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा भाजपा की सरकार हम सब की सरकार है। सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने का काम करती है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हसेरन मे किया जनसभा को संबोधित
हसेरन कस्बा के रामलीला मैदान में हेलीकॉप्टर से आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कन्नौज लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक को भारी मतों से विजई बनाएं। उन्होंने सपा कांग्रेस व बसपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा भाजपा ही एक ऐसी सरकार है जो सबका साथ सबका विकास करने का नारा देकर काम करती है।
अपना बोट देकर भाजपा को विजई बनाएं
हसेरन मे जनसभा को संबोधित करते हुए बताया आप सभी अपना अमूल्य वोट देकर अपना आशीर्वाद दें। भारत के एसएससी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करें। देश की बागडोर नरेंद्र मोदी के हाथों में दें। भारत डिजिटल इंडिया होने जा रहा है। डिजिटल भारत बन रहा है आप सबका सहयोग आप सबका आशीर्वाद वोट देकर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाने का काम करें। कन्नौज लोकसभा से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी सुप्रभात पाठक को अपना अमूल वोट देकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा अबकी बार 400 पार करने का काम आप लोगों के हाथो में है। इसी दौरान कश्यप निषाद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल बाथम ने कल हुए उनके ऊपर हमले का जिक्र करते हुए कहा समाजवादी पार्टी में गुंडागर्दी की सरकार थी। कल एक जनसंपर्क के दौरान उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया । जिसकी शिकायत कन्नौज कोतवाली में दर्ज कराई गई । उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की इस हमले का हिसाब 13 मई को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करे।
जनसभा में उपस्थित लोग
कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा , उत्तर प्रदेश शासन में मंत्री संदीप सिंह राजपूत और संजू भैया , भाजपा से कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह , हरिजन कल्याण मंत्री असीम अरुण , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य, जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया , विधायक कैलाश राजपूत , पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत आनंद प्रताप सिंह , पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह , कार्यक्रम के संयोजक ब्लॉक प्रमुख प्रतनिध पुष्पेंद्र शाक्य सहित बड़ी तादाद की संख्या में भाजपा समर्थक मौजूद रहे।