मां काली देवी मंदिर पर चोरों ने की चोरी
पब्लिक न्यूज़ अड्डा से सुमित मिश्रा ब्यूरो कन्नौज
अष्टधातु प्रतिमा सोना चांदी पीतल सहित दानपात्र से उड़ाए हजारों रुपए
हसेरन। अज्ञात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए चोरी कर घटना को अंजाम दिया। सुबह होने पर मंदिर पुजारी जब मंदिर पहुंचे तो वहां दरवाजे खुले दानपात्र टूटा अष्टधातु की प्रतिमा गायब मिली। चोरी की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंचा। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस। हसेरन के मढपुरा गांव के प्राचीन मां काली देवी मंदिर पर अज्ञात चोरों ने बीती रात मंदिर को निशाना बनाते हुए धाबा बोल दिया। मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर रखी अष्टधात की प्रतिमा मूर्ति पर चले जेवरात करीब 70 किलो पीतल सहित चोरों ने कर दान पात्रों का ताला तोड़ हजारों रुपए की चोरी कर घटना को अंजाम दिया। सुबह होने पर मंदिर पुजारी आलोक दीक्षित मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। ताला टूटा देख चोरी की आशंका जाहिर की। जब अंदर जाकर देखा प्रतिमा सहित चले जेवर घंटे गायब देख होश उड़ गए। लाखों की चोरी होने से गांव में हड़कंप मच गया। वहीं इसकी सूचना इंदरगढ़ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम के साथ स्क्वाड टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। एस्कॉर्ट टीम ने मंदिर से पश्चिम की ओर 200 मीटर दूर गेहूं के खेत में अष्टधातु की मूर्ति पड़ी मिली। मंदिर पुजारी ने मां की मूर्ति को स्थापित किया। मां काली देवी मंदिर में चोरी होने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी ने बताया मौके पर पहुंच कर जांच की है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करने की बात कही।
