भव्य कलश यात्रा निकाल श्री रामकथा का हुआ शुभारंभ।

सौरिख कन्नौज
भक्तों ने कलश यात्रा निकाल कर श्री राम कथा का शुभारंभ किया गया।यह यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई ऋषि रौरी कुण्ड पर यात्रा का समापन किया गया।
नगर में ऋषि रौरी कुण्ड पर श्री हरि कथा सत्संग समित द्वारा श्री राम कथा आयोजन किया जा रहा जिसमे चित्रकूट धाम से पधारे पूज्य महराज पंडित विमलेश त्रिवेदी जी महराज कथा का रसपान कराएंगे कथा शुभारंभ से पहले समित द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ रौरी कुण्ड से किया गया यह यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई रौरी कुण्ड पर पहुंच कर यात्रा का समापन किया गया।
यात्रा के दौरान हरि कथा सत्संग समित से विघ्नेश चंद्र बर्मा, पृथ्वी नाथ चतुर्वेदी, विशुन चंद्र बर्मा,बिल्लू शर्मा,राममोहन मिश्रा,प्रदीप चतुर्वेदी,रमाकांत वर्मा,रचित चौबे,मोतीलाल प्रजापति,मुरारी लाल शर्मा,सुसंकत यादव, तुषीर बर्मा कल्याणी मिश्रा सहित नगर वासी मौजूद रहे।