एक दिन के लिए थानाध्यक्ष बनी छात्रा को स्टाफ ने किया सेल्यूट।
छात्राओं को बताए हेल्पलाइन नम्बर सकरावानारी सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन को बढ़ावा देने के लिए चल रहे मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत शनिवार को माँ भगवती विद्या मन्दिर सकरावा की कक्षा 8 वीं की छात्रा कुमारी आरूषी पाठक पुत्री संजीव पाठक निवासी सकरावा के लिए दिन खास रहा और जीवन भर न भूलने वाला…