बंद पड़े मकान को चोरों ने बनाया निशाना,नगदी सहित लाखों का जेवर गायब।
मकान में ताला लगा होने का फायदा उठाया चोरों ने।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल शुरू।
सौरिख,कन्नौज।कई दिनों से बंद पड़े मकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने नगदी सहित लाखों के जेवर किए पार सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।
नगर बिधूना रोड स्थित एचडीएफसी बैंक सामने रहने वाले मुस्लिम अली पुत्र असलम अली ने बताया कि वह 15 अगस्त से बाहर गए हुए थे।घर पर ताला लगा हुआ था।28 अगस्त गुरुवार को घर वापस आए तो ताला टूटे हुए देख 112 पर फोन कर पुलिस को चोरी सूचना दी जिसपर जांच करने मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की जिसमें अलमारी में 5लाख रुपए नगद व 40 तोला सोना गायब मिला वही समाचार लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी गई।