छिबरामऊ में नवविवाहिता की हत्या: पति, जेठ और ननद गिरफ्तार
• हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए घर में लूट- पाट का रचा नाटक, पुलिस की जांच में सच्चाई आई सामने
कन्नौज। पारिवारिक विवाद के चलते पति और जेठ ने नवविवाहित की गोली मारकर हत्या कर दी। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के रनवीरपुर गांव में बुधवार रात एक नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान 23 वर्षीय निक्की के रूप में हुई है, जिसकी शादी महज आठ महीने पहले कृष्णकांत से हुई थी। पुलिस को रात करीब 10 बजे डायल 112 पर घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि निक्की का शव कमरे के दरवाजे पर पड़ा हुआ था, वहीं अलमारी खुली थी और कपड़े बिखरे हुए थे। शुरुआती तौर पर मामला लूट और हत्या का लग रहा था, लेकिन पुलिस जांच में सच्चाई कुछ और ही निकली। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार ने मौके का मुआयना किया। जांच में पाया गया कि घर से कोई कीमती सामान या नकदी चोरी नहीं हुई थी। सख्ती से पूछताछ करने पर मृतका के पति कृष्णकांत और जेठ प्रवीण ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार, पारिवारिक विवाद के चलते कृष्णकांत ने अपनी पत्नी निक्की की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद साजिश के तहत घर में लूट-पाट का नाटक रच दिया गया, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। निक्की के मैनपुरी स्थित मायके से परिजनों के पहुंचने पर उन्होंने हत्या की आशंका जताई और ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने हत्या, षड्यंत्र और सबूत मिटाने की धाराओं में केस दर्ज करते हुए पति कृष्णकांत, जेठ प्रवीण और ननद रानी को गिरफ्तार कर कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 32 बोर की देसी पिस्टल भी बरामद कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
