एक्सप्रेस वे रेलिंग से टकराई बाईक एक की मौत एक घायल।
लखनऊ से आगरा जाते समय हुआ हादसा
सौरिख कन्नौज ।आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लखनऊ से आगरा जाते समय बाइक टकराई चालक की मौत साथी घायल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया।
लखनऊ के थाना कैंट सदर बाजार रामदास का हाता निवासी अरबाज पुत्र मोहम्मद शमी उम्र 24 वर्ष गुरुवार समय लगभग सुबह 4:00 बजे अपने अन्य साथियों के साथ आगरा जा रहा था। अरबाज की बाइक पर उसका साथी मोहमद हसीब पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी मालक रेलवे क्रॉसिंग नीलमथा थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ बैठा था ।जैसे ही उनकी बाइक आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर 142 पर पहुंची तभी उसकी बाइक रेलिंग से टकराकर फिसल गई जिससे दोनों उछाल कर डिवाइडर पर गिरे सूचना पर पहुंची सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह एवं उनके बचाव दल की टीम में हाईवे एंबुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने अरबाज को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे घायल का वहां इलाज चल रहा है उसके साथी ने मृतक अरबाज के परिजनों को सूचना दे दी है परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए हादसा देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
