रामजन्मभूमि अयोध्या से पूजित कलश यात्रा पहुंची नगर में।

नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।

रिपोर्टर आनन्द चतुर्वेदी

सौरिख कन्नौज

रामजन्मभूमि पूजित अक्षत कलश यात्रा के नगर में पहुंचते ही हुआ भव्य स्वागत।
राम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित समर्पित अक्षत कलश की जन जागरण कलश यात्रा कन्नौज मुख्यालय से प्रारंभ होकर संपूर्ण खंडों का भ्रमण करती हुई सौरिख नगर पहुंची संघ जिला संचालक विग्नेश चंद्र वर्मा की अगुवाई में नगर के हजारों जनमानस ने फूलमाला और मिष्ठान वितरण कर भव्य स्वागत किया।यह यात्रा नगर मुख्य मार्ग सदर बाजार, कुम्हर मंडी,से गुजरती हुई छिबरामऊ के लिए प्रस्थान कर गयी। इस मौके पर जिसमें प्रमुख रूप से विभाग गौ सेवा प्रमुख राममोहन मिश्रा खंड संघ चालक नवरत्न सिंह चौहान खंड कार्य वाह उदय प्रताप सिंह खंड बौद्धिक प्रमुख पीयूष त्रिवेदी विवेक चतुर्वेदी,बजरंग दल से चेतन बजरंगी,अमित बर्मा,राजेश बाबू गिरीश चंद्र वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल गुप्ता प्रदीप चतुर्वेदी अश्विनी मिश्रा राजन सैनी ओमी चतुर्वेदी आशीष चौरसिया रंजीत वर्मा अनूप राठोर पंकज राजपूत लल्लन संखवार , आदेश दुबे सहित सैकड़ों नगर वासी मौजूद रहे।

चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन रहा मौजूद

कलश जनजागरण यात्रा के दौरान थाना प्रभारी सचिन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद रहा इस मौके पर अतिरक्त इंस्पेक्टर सियाराम गौतम,कस्बा इंचार्ज प्रदीप सिंह,उपनिरीक्षक गौरव कुमार,कांस्टेबल,अजय कुमार, दौलतराम, दिलीप सिंह चौहान,सुशांत सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *