विजिट के लिए डीएम ने छात्र- छात्राओं की बस को किया रवाना
• कानपुर के शिक्षा सोपान आश्रम में सीखेंगे बच्चें वैज्ञानिक गतिविधियां
कन्नौज। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट परिसर से शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय बेहरिन एवं पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय कनौली के कुल 66 छात्र- छात्राओं को एक्स्पोजर विजिट के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालयों के छात्र- छात्राओं को आईआईटी कानपुर के पास स्थित पद्मश्री प्रो0एच0सी0 वर्मा के शिक्षा सोपान आश्रम में विजिट किया जायेगा। कहा कि बच्चो को कुछ नया सीखने व जानने के लिये यह विजिट काफी उत्साहपूर्ण है। जिसमें बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने एवं विज्ञान की प्रकृति, प्रक्रियाओं की समझ विकसित करने का मौका मिलेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्दीप कुमार ने बताया कि एक्सपोजर विजिट के माध्यम से बच्चों ने दैनिक जीवन की घटनाओं के पीछे के विज्ञान को समझा, घनत्व, आयतन, द्रव्यमान, हवाई जहाज कैसे उड़ता है, जनरेटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है, ध्वनि, प्रकाश का अपवर्तन, परावर्तन आदि वैज्ञानिक घटनाओं को छोटे- छोटे प्रयोगों के माध्यम से बच्चों ने सीखा। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी के मार्ग दर्शन में इस विजिट में बच्चों को सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है। अब बच्चे विज्ञान और तर्क के जरिए समस्याओं का समाधान खोजने का प्रयास करेंगें। सोपान आश्रम के प्रबंधक अमित कुमार बाजपेई ने बच्चों को चार समूहों में विभाजित कर विज्ञान के प्रयोग करके दिखाए। इस मौके पर गायत्री देवी, हरगोविंद, इदरशी बेगम, शिवम कुमार, आशुतोष दुबे उपस्थित रहे।
