प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

8 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया

कन्नौज। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला जज चन्द्रोदय कुमार ने आगामी 08 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार- प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। अपर जिला जज लवली जायसवाल ने बताया कि प्रचार वाहन परिवार न्यायालय, एम०ए०सी०टी० कोर्ट, पुलिस कार्यालय, कलेक्ट्रेट, विकास भवन, सी०एम०ओ०, नगरपालिका सदर जिला अस्पताल, से होते हुए पाल चैराहा, तहसील सदर, ग्राम न्यायालय तिर्वा, तहसील तिर्वा, एवं बाह्य न्यायालय छिबरामऊ, तहसील छिबरामऊ के गाँवों के साथ ही साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जनपद न्यायालय से रवाना किया गया। इस मौके पर अपर जनपद न्यायधीश प्रथम/ नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत लोकेश वरूण तथा समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, पैनल अधिवक्ता, पराविधिक स्वयं सेवक एवं समस्त कर्मचारीगण रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *