जेल अधीक्षक को डीएम ने एक लाख रुपए की सौंपी चेक
• जिलाधिकारी बोले धनराशि से बंदी कल्याण एवं सहकारी समिति को मिलेगी आर्थिक सहायता में मदद
कन्नौज। जेल में निरूद्ध बंदियों द्वारा तैयार की जा रही झालर, कपड़े का थैला आदि को और विकसित करने के लिए जेल अधीक्षक को एक लाख रूपए की चेक प्रदान की गई। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में बंदी कल्याण एवं सहकारी समिति जिला कारागार अनौगी को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सीएसआर के अंतर्गत जेल अधीक्षक मो. अकरम खां एक लाख रूपये की चेक प्रदान की। जिलाधिकारी ने कहा कि इस धनराशि के माध्यम से बंदी कल्याण एवं सहकारी समिति को आर्थिक सहायता में मदद मिलेगी। जिससे निरूद्ध बंदियों द्वारा तैयार की जा रही झालर, कपड़े का थैला, गुलाल आदि को और विकसित करने में सहायक होगी। निश्चित रूप से प्रशिक्षित बंदियों का मनोबल बढेगा और अपराध जैसी प्रवृत्तियों को छोड़कर नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति लगनशील होगें। कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने और रोजगारमुखी के अवसर खोलने में सभी की भूमिका होना आवश्यक है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक देवेन्द्र सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार सहित आदि रहे।
