व्यापारियों के घर हुई चोरी का खुलासा न होने पर पदाधिकारियों में रोष
• करीब डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी छिबरामऊ व गुरसहायगंज में हुई लाखों की चोरी का पुलिस नही कर सकी खुलासा, उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंप, खुलासे की मांग

कन्नौज। व्यापारियों के घर लाखों की हुई चोरी का करीब डेढ़ महीना बीत जाने के बाद पुलिस खुलासा नहीं कर सकी। जिसको लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी में रोष व्याप्त है। पदाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंप चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की। जिले के छिबरामऊ में 26 जनवरी को नगर अध्यक्ष रजत त्रिपाठी के भाई पवन त्रिपाठी व गुरसहायगंज में व्यापारी मोहित गुप्ता के घर 8 फरबरी को चोरों ने लाखों की चोरी की घटना का अंजाम दिया था। करीब डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी चोर पुलिस की पकड़ से दूर है। गुरुवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा उर्फ राज के नेतृत्व में पदाधिकारी ने एसपी की न मौजूदगी में यातायात सीओ मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापार मंडल ने चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त की और पुलिस से इन मामलों का जल्द से जल्द खुलासा कर त्वरित जांच और कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में व्यापार मंडल ने पुलिस प्रशासन से मामले में सख्त कदम उठाने की अपील की। इस मौके पर अभय कटियार, संजीव पांडेय,आंनद तिवारी, दीपक सक्सेना, मोहित गुप्ता, संजीव पटेल सहित आदि व्यापारी रहे।