डिप्टी सीएमओ ने अस्पताल का किया निरीक्षण, डॉक्टर मिले नदारद 

जलालाबाद पीएचसी में डॉक्टर की अनुपस्थिति में डिप्टी सीएमओ ने मरीजों को दिया परामर्श 

जलालाबाद, कन्नौज। अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए, साफ सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं को परखने के लिए डिप्टी सीएमओ ने दो पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। जिसमें दोनों पीएचसी पर डॉक्टर अनुपस्थिति पाएं गए। बुधवार को जलालाबाद सीएचसी के अंतर्गत पीएचसी जलालाबाद व पीएचसी अनौगी का डिप्टी सीएमओ डॉ महेंद्रभान सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में दोनों पीएचसी पर डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए। तो वही जलालाबाद पीएचसी पर डिप्टी सीएमओ डॉ.महेंद्रभान ने स्वयं मरीजों का उपचार किया। जलालाबाद पीएचसी में सफाई व्यवस्था भी चौपट मिली। जबकि मरीजों के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं मिली। वही अनौगी पीएचसी पर सबमर्सिबल खराब मिला। उन्होंने संबंधित को व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के सख्त निर्देश दिए। डिप्टी सीएमओ डॉ महेंद्र भान सिंह ने बताया कि दोनों पीएचसी पर डॉक्टरों के अनुपस्थिति मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोष जनक जबाब न मिलने पर एक दिन के वेतन की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *