साइबर फ्रॉड कर 6 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने लकड़ी का व्यापारी बताकर तीन ट्रक लकड़ी मंगाकर, अपने खाते में ट्रांसफर कराए रुपए

कन्नौज। लकड़ी का व्यापारी बताकर आरोपी ने पीड़ित से करीब 6 लाख रुपए यूपीआई माध्यम से ट्रांसफर करा दिए। पीड़ित ने थाना साइबर क्राइम पर आरोपी के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया। साइबर क्राइम थाना पर तिर्वा थाना क्षेत्र के बछज्जापुर निवासी इरफान पुत्र शव्वीर ने प्रार्थना पत्र दिया कि अभियुक्त तारिफ खान (32) पुत्र जकरिया निवासी ग्राम साहचोखा थाना पिनगवां जनपद नूँह (मेवात) हरियाणा ने स्वयं को लकड़ी का व्यापारी बताकर फोन कर 03 ट्रक लकड़ी (अनुमानित कीमत 06 लाख रूपये) मंगाकर लकड़ी को यमुनानगर, हरियाणा एक अन्य व्यापारी के यहां खाली कराया एवं उस व्यापारी से धोखाधड़ी से रूपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लेना तथा उन रूपयों को स्वयं के दूसरे खातों में व अन्य कई खातों में यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर लेना। लकड़ी के रूपये मांगने पर गाली- गलौज व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर अभियुक्त तारिफ खान पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने अभियुक्त तारिफ खान को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। आरोपी के पास से मोबाइल सेमसंग गेलेक्सी, 5500 रूपये नगद व सात लाख तीन हजार रूपये अभियुक्त के 01 खाते में होल्ड कराये गये जिन्हें न्यायालय के आदेशानुसार विधिक रूप से वादी को वापस दिलाये जायेंगे। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी के खाते को फ्रीज़ कराया गया हैं। जिसमें रुपए ट्रांसफर की बात सामने आई है। आरोपी के पास से कुछ नगदी भी बरामद हुई। विधिक कार्यवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *