संदिग्ध परिस्थितियों मे मृतक महिला की मायके पक्ष द्वारा की गई अंत्येष्टि


गुगरापुर कन्नौज। मंगल वार को सायं कोतवाली क्षेत्र गुरसहायगंज के ग्राम गुगरापुर निवासी स्वर्गीय रमाकांत शुक्ला की पुत्री अंजली त्रिपाठी की कानपुर अंतर्गत गुजैनी के जरौली फेज 2 में संदिग्ध हालत में हुई मृत्यु के कारण गुरुवार को बदनापुर घाट पर मायके पक्ष के भाई सुमित शुक्ला ने अंत्येष्टि की।सुमित शुक्ला के परिवार में शोक व्याप्त है। कोतवाली गुरसहायगंज के ग्राम गुगरापुर निवासी स्वर्गीय रमाकांत शुक्ला ने अपनी पुत्री अंजली की शादी लगभग बारह वर्ष पहले कानपुर अंतर्गत गुजैनी के जरौली फेज 2 निवासी अवनीश त्रिपाठी के साथ की थी। जिसकी मंगलवार सायं को संदिग्ध परिस्थितियों में दो मंजिली इमारत से गिरने के बाद हैलेट में उपचार के दौरान मौत गई थी।मोहल्ले के लोगों से बहिन अंजली के इमारत से गिरने और हैलेट में भर्ती होने का संदेश पाकर मायके पक्ष के स्वजन मौके पर पहुंचे तो अस्पताल में बहिन अंजली मृत मिली।सुमित शुक्ला ने ससुराल पक्ष पर दो मंजिली इमारत से फेंक कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था।सुमित ने बताया की बहनोई अवनीश त्रिपाठी के दूसरी महिला से अवैध संबंध थे। अंजली द्वारा रोके जाने पर उसे प्रायः अवनीश द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा।इस संबंध में बहिन द्वारा कई बार मायके शिकायत करने पर आपसी समझौता कराया जा चुका था।बीते मंगल वार की शाम को कुचक्र रच कर लगभग बत्तीस वर्षीय अंजली को रास्ते का कांटा समझते हुए मार पीट कर घायल करने के बाद दो मंजिली इमारत से फेंक कर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया गया जो कि उपचार होने के दौरान पूर्ण हो गया।अंजली त्रिपाठी के चार बच्चे हैं।वर्तमान में चारो बच्चे कानपुर के गुजैनी में पुलिस संरक्षण में हैं। मायके पक्ष के भाई सुमित शुक्ला ने कानपुर में पोस्ट मार्टम के बाद शव लाकर बदनापुर घाट पर अंत्येष्टि कर दी।सुमित ने आरोपी ससुराल पक्ष की जांच कर कठोर कार्यवाही किए जाने और बच्चों को स्वयं के संरक्षण में दिए जाने की जिला प्रशासन कानपुर से मांग की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *