बैठक में नए कानूनों को लेकर किया जागरूक।
सौरिख कन्नौज
थाना परिसर सौरिख में एक जुलाई को लागू होने वाले नए कानूनों के सम्बंध में एक बैठक सम्पन्न हुई।जिसमे थाना क्षेत्र के समस्त गणमान्य व सम्भ्रांत लोगो को आमंत्रित किया गया।जिसमे थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने नए कानूनों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।तथा जानकारी देने वाले पम्पलेट भी वितरित किये गए।और प्रचार प्रसार कर सभी लोगो को इन नए कानूनों के बारे में जानकारी भी दी गई।
इस मौके पर कस्वा इंचार्ज रककेश कुमार पटेल, चौकी इंचार्ज खड़नी आलोक कुमार सिंह, मनोज कुमार, दौलतराम,दिलीप चौहान , कामिल खान, सचेन्द्र, नितिन, उदित शुक्ला, मनोज, उपनिरीक्षक शिवेंद्र वर्मा, सहित तमाम पुलिस बल व तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।