नहीं रहे पत्रकार प्रमोद दुबे उर्फ गुड्डू दादा।
कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत, जिले के पत्रकारों में शोक की लहर
कन्नौज।
पत्रकारिता जगत में कई वर्षों से सेवा देने वाले कन्नौज के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद दुबे (गुड्डू) का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। जैसे ही अपने साथी की निधन की खबर पत्रकारों को मिली तो सबके चेहरे गमगीन हो गये। हर कोई उनके अचानक निधन की चर्चा करते हुये व्यथित नजर आया।
रविवार सुबह पत्रकार प्रमोद दुबे की अचानक तबीयत खराब हुई, सीने में तेज दर्द उठने कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। आनन फानन में परिजन उन्हे जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उनकी तबीयत में सुधार न होने पर कानपुर के कॉर्डियोलॉजी अस्पताल रेफर कर दिया। वही कानपुर अस्पताल में उपचार के दौरान दोपहर बाद उनका निधन हो गया। जैसे ही यह खबर जिले के पत्रकारों को मिली तो सभी गमगीन होकर अपने साथी की मौत पर अफसोस जताने लगे। प्रमोद दुबे लंबे अरसे से पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे थे। अपनी लेखनी के जरिये उन्होने समाज मे अलग पहचान बनाई थी और हर कोई अफसर हो नेता हो, या आमजन सब उन्हे गुड्डू दादा कहकर ही बुलाते थे।