पूर्वांचल एक्सप्रेस पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी एक दर्जन यात्री घायल

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी बस सवार एक दर्जन यात्री घायल

अमेठी । जनपद में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे कम होने का नाम नही ले रहे है।बुधवार को दोपहर लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार निजी बस कार को ओवरटेक करने के चक्कर मे पलट गई।हादसे में बस सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची एम्बुलेन्स ने कई घायलों का मौके पर इलाज किया जबकि गंभीर रूप से घायल महिला समेत चार लोगों को इलाज के लिए बाजार शुकुल सीएचसी में भर्ती कराया गया है।सभी घायल गोरखपुर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले है।पूरा मामला अमेठी के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र और सुलतानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 76.9 का है।जहाँ बुधवार को दोपहर लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार निजी बस सामने जा रहे कार को ओवरटेक करने के चक्कर मे नियंत्रित होकर पलट गई।हादसे में बस पर सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा पेट्रोलिंग टीम वे एसओ हरिसिंह दो एम्बुलेन्स के साथ मौके पर पहुँचे और घायलो का इलाज शुरू करवाया।गंभीर रूप से घायल हरिलाल पुत्र राम् ब्रिज,रामकुमार पुत्र राम हरख,निशा पुत्री राधेश्याम और राम कुमार पुत्र सार्थ को इलाज के लिए बाजार शुकुल सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ सभी का इलाज शुरू हुआ।सभी घायल गोरखपुर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाला है।हादसे के बाद यूपीडा की टीम एक्सप्रेस वे पर पलटी बस को हटाने में जुटी हुई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *