बाईकसवार जेब कतरों ने किसान के निकाले रुपये।

– रास्ता पूछने पर बाइक पर बैठाया,पैसा निकालने के बाद बाइक से फेका
रिपोर्ट ,आनन्द चतुर्वेदी
सौरिख,कन्नौज
दो बाइक सवारो ने रास्ता पूछने के बाद बाइक पर बैठा लिया और जेब में रखे बीस हजार रुपये निकाल कर चलती बाइक से फेंक कर मौके से भाग गए।

खड़नी चौकी क्षेत्र के गांव ग्यासपुर निवासी प्रताप नारायण सिंह दोपहर एक बजे अपने गांव ग्यासपुर से पैदल खड़नी की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह खड़नी बंबा की पुलिया पर पहुंचे तभी सौरिख की तरफ से काली पल्सर पर दो युवक आ गए और प्रताप नारायण से बिधूना जाने का रास्ता पूछा और कहां आओ तुम्हें चौराहे तक छोड़ देंगे। प्रताप नारायण को बाइक पर बीच में बैठा लिया जैसे ही खड़नी चौराहे से पहले पहुंचे तभी पीछे बैठे युवक ने पेट की जेब काटकर बीस हजार रुपए निकाल लिए। और चलती बाइक पर धक्का देकर गिरा दिया जिससे प्रताप नारायण को हाथ पैर में चोटे आई। बाइक सवार सौरिख की तरफ लौट गए पीड़ित ने चौकी पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरा में उपरोक्त पल्सर सवार दोनों युवकों को तलाशना शुरू कर दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *