संगम नगरी के एंग्लो कॉलेज प्रांगण में बिखरी इत्र नगरी की सुंगध
बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए सम्मानित हुए टीएसआई अरशद अली
कन्नौज। जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए टीएसआई अरशद अली को पुलिस उपाधीक्षक ने सम्मानित किया गया। संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे पुस्तक मेले के समापन के अवसर पर जनपद में तैनात टीएसआई अरशद अली को पुलिस उपाधीक्षक ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। प्रत्येक वर्ष आयोजित होने बाले कार्यक्रम के तहत इस वर्ष भी संगम नगरी प्रयागराज के एंग्लो बंगाली इण्टर कॉलेज प्रांगण में पिछले 10 दिनों से चल रहे पुस्तक मेले के समापन अवसर पर भारतीय जन हित कल्याण समिति द्वारा उमेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया। जहां कवियों और शायरों ने अपनी- अपनी कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। वही 25 महान विभूतियों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें जनपद की यातायात व्यवस्था को को बेहतरीन तरीके से संचालित करने बाले तेज तर्रार टीएसआई अरशद अली को भारतीय जनहित कल्याण समिति ने पुलिस उपाधीक्षक सुनील दत्त दुबे के कर कमलों द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित कराया गया। आपको बताते चले कि अभी जनवरी में ही अरशद अली को प्रयाग गौरव सम्मान से भी सम्मान प्राप्त हुआ था।
