यूपी में नए साल पर शराब की चार गुनी ज्यादा बिक्री
यूपी में सबसे ज्यादा करोड़ों रुपए शराब में बहे

कानपुर सहित कई और जिलों में बिक्री रही नए साल पर चार गुना शराब की ।कानपुर,नोएडा,गाजियाबाद, मेरठ और लखनऊ में इस बार सबसे ज्यादा शराब की बिक्री हुई, जहां आबकारी विभाग के अनुसार प्रति दिन की कमाई 133 करोड़ रूपए रहती है तो इस बार नए साल पर शराब बिक्री चार गुना ज्यादा रही**सूत्रों के अनुसार इस बार यूपी के लोगों ने नए साल पर लगभग 600 करोड़ रुपए शराब पर खर्च किए, यूपी की राजधानी लखनऊ में 14 करोड़ रुपए शराब पर खर्च हुए, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली और एनसीआर में 400 करोड़ रु शराब पर खर्च हुए**नए साल के जश्न पर सबसे ज्यादा यूपी में करोड़ों रुपए शराब पर खर्च हुए।