ब्रेन हेमरेज होने से प्रधानाध्यापक की मौत शिक्षको में शोक की लहर

हसेरन कन्नौज । बीमारी के चलते प्रधानाध्यापक की मौत होने से घर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई । घर पर लोगों का ताता लगा रहा। हसेरन के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सकतपुर के प्रधानाध्यापक की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई। शिक्षको में शोक व्यक्त करते हुए अपूर्णीय क्षति बताया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सकतपुर के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश उर्फ लल्ला पांडेय पुत्र श्री कृष्ण पांडे को ब्रेन हेमरेज के कारण मौत हो गई। ब्रेन हेमरेज की बीमारी को लेकर कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती थे। 31 दिसंबर को घर वापस आए थे। गांव के ही विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे । शुक्रवार देर रात अचानक तबियत बिगड़ने पर घर के लोग उपचार के लिए ले जाने लगे तभी उन्होंने दम तोड़ दिया । घर परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी शशि प्रभा सहित बेटा बेटियों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई । बरिष्ठ शिक्षक नेता बृजपाल सिंह भदौरिया ने समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। पूर्व शिक्षक नेता उमेश मिश्रा ने शिक्षक समाज के लिए अमूल्य धरोहर का न होना बताया। इसके अलावा प्रधानाचार्य अनुपम सिंह रमेश चंद्र राजपुत सहित तमाम लोगों ने संवेदना व्यक्त की।