दो आंगनबाड़ी केंद्रों पर 140 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

अति कुपोषित बच्चें को पोषण पुनर्वास केंद्र में कराया जाएगा भर्ती 

जलालाबाद, कन्नौज। कस्वा के दो आंगनवाड़ी केंद्र क्रमशः अरुणा शर्मा और गीता जाटव के केंद्र पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम ए जलालाबाद द्वारा 0 से 6 वर्ष के बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आरबीएसके टीम ए में डॉ वरुण सिंह कटियार (चिकित्साधिकारी) के साथ डॉ पूनम, अब्दुल्ला मोहम्मद जुबैर (नेत्र परीक्षक) और नूर बानो (ANM) द्वारा दोनो केंद्रों के 187 बच्चो में 140 बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें दो बच्चे खून की कमी से ग्रसित पाए गए। जिन्हें आयरन सिरप दिया गया और एक बच्चा अतिकुपोषित पाया गया। जिसे जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र में रेफर किया। बच्चा 3 माह का है। जिसका वजन 4 किलो और लंबाई 58 सेंटीमीटर है। जो कि WHO के लंबाई और वजन के मानक के अनुसार अतिकुपोषित की श्रेणी में आता है। डॉ वरुण सिंह कटियार ने बताया कि अतिकुपोषित बच्चे को जिला अस्पताल के  NRC वार्ड में भर्ती कराया जायेगा। जहां 14 दिनो तक बच्चे का इलाज होगा। मई माह में यह दूसरा बच्चा डॉ वरुण सिंह कटियार द्वारा भर्ती कराया जायेगा। बच्चो के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ डॉ वरुण सिंह कटियार द्वारा बच्चों के माता पिता को बच्चो के आहार, साफ सफाई इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई। 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *