अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे खनन अधिकारी दो हाइड्रा किये सीज।
– मौका पाकर खनन माफिया पीली मिट्टी से भरा ट्रैक्टर ट्राली लेकर हुआ फरार
सौरिख कन्नौज
अवैध रूप से क्षेत्र मेंहो रहे धड़ल्ले से खनन की सूचना पर पहुंचे खनन अधिकारी भी सतर्क है। बीती रात खनन की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने अलग-अलग दो गांव में खनन कर रहे दो हाइड्रा को सीज कर दिया। वहीं खनन माफिया एक ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से फरार हो गया। खनन अधिकारी की कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।

खेतो में हो रहे मिट्टी खनन की सूचना पर पहुंचे खनन अधिकारी संदेश कुमार पटेल ने अपनी टीम के साथ सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम कुशका और मझगवा में बीती रात दो से तीन बजे के बीच में खनन कर रहे दो हाइड्रा को मौके से पकड़ लिया और दोनों को कब्जे में लेकर सौरिख थाने खड़ा करवा कर सीज की कार्रवाई कर दी। वही इस घटना से खनन माफियो में हड़कंप मच गया। वही मझगवा गांव के लोगो का कहना है की कार्रवाई की समय एक खनन माफिया मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया था। जिसको खनन अधिकारियों ने नहीं पकड़ पाया है।