फर्रुखाबाद। जनपद मुख्यालय पहुंचकर बीसी सखियों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। आधा सैकड़ा से अधिक वीसी सखी मौजूद रही। वीसी सखी स्वाभिमान संघ उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष संगीत तोमर के निर्देशन में जनपद की बीसी सखियों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने बताया एनआरएलएम विभाग द्वारा हमें चयनित किया गया है। जिससे हम सभी अपना जीव कोपार्जन कर सके। हमारी मांगे हैं हम सभी को राष्ट्रीयकृत बैंकों से जोड़ा जाए। राष्ट्रीयकृत बैंकों में ओ डी खाता खोला जाए। ताकि हम लोगों का अधिक से अधिक ट्रांजैक्शन कर सके और अपनी अजीबिका चला सकें। हम सभी बी बहनों का रुका हुआ मानदेय आति शीघ्र भुगतान खाते में किया जाए। समय से भुगतान न मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समय से भुगतान के साथ-साथ राष्ट्रीयकृत बैंकों में जोड़े जाने की बात कही। ज्ञापन देने के बाद सीडीओ ने बताया आप की समस्याओं का समाधान जल्द होने की बात कही। इस मौके पर जिला प्रभारी पूनम राठौर , जिला उपाध्यक्ष रंजना पाल , जिला कोषाध्यक्ष प्रेमलता राजपूत , जिला सचिव धनश्री शाक्य , नीता गीता अंजलि करिश्मा पूनम रोशनी कंचन सहित आधा सैकड़ा बीसी सखी मौजूद रही।