ग्यारह हजार विद्युत लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत ,हत्या का आरोप

कन्नौज। जिले के बसीरापुर भाट गांव निवासी किसान की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई हैं।परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए ट्यूबवेल मालिक के खिलाफ शिकायती पत्र देने की बात कही हैं। मौत की सूचना मिलने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।खबर भेजे जाने तक पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं दी गई हैं। कन्नौज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के बसीरापुर भाट गांव में एक किसान की ग्यारह हजार लाइन से ट्यूबवेल की लाइन जोड़ते समय करेंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई।मृतक राजेंद्र पुत्र छम्मी लाल के भतीजे धर्मवीर ने ट्यूबवेल मालिक विपिन यादव पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया है कि उनके टयूबवेल का कनेक्शन विगत दिन पूर्व बिजली का बिल न जमा होने से काट दिया गया था।किसान ने खेतों पानी लगाने के लिए कहा , तो उन्होंने ने कह दिया लाइन को जोड़ लो और सिंचाई कर लो।इसी क्रम में वह हाई वोल्टेज लाइन से ट्यूबवेल कनेक्शन जोड़ने के लिए खंभे पर चढ़ा ही था , तब तक बिजली आ गई।करेंट की चपेट में आकर वह नीचे गिर पड़े , तो उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना को देखते ट्यूबवेल मालिक मौके से फरार हो गया।मौत की सूचना फैलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए ट्यूबवेल मालिक के खिलाफ शिकायती पत्र पुलिस को देने की बात कही हैं। सूत्रों के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि मृतक विद्युत मोटर भरने का भी काम करता था।इसीलिए उससे लाइन को जोड़ने के लिए कहा गया था। लेकिन इसने बिना शट डाउन लिए ही ग्यारह हजार हाई वोल्टेज विद्युत लाइन से काटे गए को कनेक्शन को जोड़ने के लिए खंभे पर चढ़ गया था।तभी अचानक लाइट आ गई।जिससे यह करेंट की चपेट में आ गया और खंभे से नीचे गिरने से इसकी मौत हो गई।