यातायात नियमों की अनदेखी करने पर होगी कार्यवाही–क्षेत्राधिकार यातायात मनोज कुमार

पब्लिक न्यूज़ अड्डा से सुमित मिश्रा के साथ संतोष तिवारी की रिपोर्ट
कन्नौज–पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन में शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए क्षेत्राधिकारी यातायात मनोज कुमार एवं टीएसआई अरशद अली ने शहर के अनेक स्थानो पर चेकिंग अभियान चलाया गया,जिसमें नो पार्किंग,उल्टी लेन में चलने वाले,बिना लाइसेंस,बिना हेलमेट,नशे में वाहन चलने वालों की जांच की गई,नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध जहां जुर्माने की कार्यवाही की गई वही सी ओ यातायात मनोज कुमार द्वारा वाहन चालकों को नशे में वाहन न चलाने,तेज गति से वाहन न चलाने,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने,वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने आदि यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई। टीएसआई अरशद ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 20 वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई।जो भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई अवश्य की जाएगी।