राम का नाम जपने से मंगल ही होता हैं।आचार्य विभू तिवारी।

नारायण देवता मन्दिर में चल रहा कथा कार्यक्रम

रिपोर्ट,आनन्द चतुर्वेदी
सौरिख कन्नौज

अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के चलते कस्बे में स्थित नारायण मन्दिर में श्रीराम कथा का आयोजन चल रहा है।
सकरावा कस्वे में स्थिति नारायण मन्दिर में चल रही श्रीराम कथा के दूसरे दिन आचार्य विभू तिवारी ने राम कथा का रसपान कराते हुए बताया की भगवान का नाम किसी भी काल में क्रोध से या प्रेम से आलस में तथा भाव से या आभाव से किसी भी प्रकार से जपने से मनुष्य का मंगल ही होता है।वही भक्तो को व्यास जी ने राम के नाम की महिमा बताई
श्री राम कथा में परीक्षत बने हरिश्चन्द्र त्रिपाठी,रमना देवी कथा प्रांगण में पहुँचे समाजसेवी बीनू गुप्ता ने व्यास जी का माला व शाल ओढ़कर सम्मानित किया व कार्यक्रम के आयोजको द्वारा समाजसेवी बीनू गुप्ता को माला व पगड़ी पहनाई गई रामकथा में पहुंचे समाजसेवी मोहित गुप्ता , शैलेन्द्र मिश्रा, रिंकू शर्मा,सानू मिश्रा, आनंद गुप्ता , प्रदीप सक्सेना,श्याम मिश्रा, अतुल मिश्रा ,आदि लोग कथा में मौजूद रहे।

समाज सेवी ने फीता काटकर राम कथा का किया शुभारम्भ।
नारायण मन्दिर में भक्तों द्वारा श्री राम कथा का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ समाज सेवी मोहित गुप्ता ने फीता काटकर कथा का शुभारम्भ किया इस दौरान नगर के समाजसेवी ब श्रद्धालु मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *