किसान के खेत पर लगी सोलर पंप की चोरी , की शिकायत

हसेरन । चपुन्ना चाैकी के ग्राम उडैलापुर निवासी किसान चन्द्रभान सिह पुत्र साेने लाल के खेत पर लगी पांच हाउस पावर की साेलर पम्प कल देर रात अज्ञात चाेराे ने चोरी कर ली। वही किसान चन्द्रभान सिह ने जब सुबह खेताे की तरफ गये , ताे देख खेत पर लगा साेलर पम्प चाेरी हाे गया। किसान ने आसपास खोजबीन की पता ना चला । घर पहुँचकर प्रार्थना पत्र लेकर चाैकी चपुन्ना दिया। वही प्रार्थना पत्र मे वताया कि कल देर रात खेत पर लगा साेलर पम्प किसी अज्ञात चाेराे दृारा चाेरी कर लिया गया। वही चपुन्ना चाैकी इंचार्ज रामकृपाल सिह ने वताया है कि प्रार्थना पत्र मिला है । जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।